आईपीएल : गुजरात टाइटंस का टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गेंदबाजी का फैसला

मुंबई, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। यहां वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 40वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (जीटी) के कप्तान हार्दिक पांड्या ने केन विलियमसन की अगुवाई वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात ने सात मैचों में छह में जीत और एक में हार का सामन किया है। वहीं, हैदराबाद की टीम ने सात मुकाबले खेले हैं, जिसमें पांच में जीत और दो में हारी है।
आईपीएल : गुजरात टाइटंस का टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गेंदबाजी का फैसला
आईपीएल : गुजरात टाइटंस का टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गेंदबाजी का फैसला मुंबई, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। यहां वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 40वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (जीटी) के कप्तान हार्दिक पांड्या ने केन विलियमसन की अगुवाई वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात ने सात मैचों में छह में जीत और एक में हार का सामन किया है। वहीं, हैदराबाद की टीम ने सात मुकाबले खेले हैं, जिसमें पांच में जीत और दो में हारी है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

गुजरात टाइटंस टीम : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फग्र्यूसन, यश दयाल और मोहम्मद शमी।

सनराइजर्स हैदराबाद टीम : अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और टी नटराजन।

--आईएएनएस

आरजे/एएनएम

Share this story