क्या श्रीलंका की ऋण समस्या चीन-श्रीलंका सहयोग की प्रगति से हुई है?

बीजिंग, 10 जनवरी (आईएएनएस)। 10 जनवरी को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने नियमित संवाददाता सम्मेलन की मेजबानी की।
क्या श्रीलंका की ऋण समस्या चीन-श्रीलंका सहयोग की प्रगति से हुई है?
क्या श्रीलंका की ऋण समस्या चीन-श्रीलंका सहयोग की प्रगति से हुई है? बीजिंग, 10 जनवरी (आईएएनएस)। 10 जनवरी को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने नियमित संवाददाता सम्मेलन की मेजबानी की।

एएफपी रिपोर्टर ने पूछा कि क्या चीन श्रीलंका को कर्ज राहत देगा? कुछ लोगों का तर्क है कि श्रीलंका की ऋण समस्या वहां चीनी निवेश से संबंधित है। इसको लेकर प्रवक्ता का क्या विचार है?

वांग वनपिन ने कहा कि एएफपी रिपोर्टर का यह कहना पूरी तरह से गलत है। वास्तव में चीन-श्रीलंका सहयोग पारस्परिक रूप से लाभप्रद है। श्रीलंका में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और समाज के सभी क्षेत्रों के लोग इसका गर्मजोशी से स्वागत करते हैं।

वांग वनपिन ने बताया कि चीन और श्रीलंका के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से, दोनों देश हमेशा एक-दूसरे को समझते हैं और आपसी समर्थन करते हैं। चीन श्रीलंका के आर्थिक व सामाजिक विकास में अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता में मदद करता रहा है, और आगे भी करता रहेगा। विश्वास है कि श्रीलंका सरकार और लोगों के संयुक्त प्रयासों से, श्रीलंका जल्द से जल्द अस्थायी मुश्किलों को दूर करने और अपने नए विकास की शुरूआत करने में सक्षम होगा।

(साभार----चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

--आईएएनएस

एएनएम

Share this story