एनआईए की भोपाल व रायसेन में दबिश, कई से पूछताछ
Sun, 31 Jul 2022


मिली जानकारी के अनुसार, नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी(एनआईए) और इंटेलीजेंस ब्यूरो के दलों ने देश के छह राज्यों में आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़ी गतिविधियों में शामिल लोगों की तलाश के लिए राजधानी और पड़ोसी जिले रायसेन के सिलवानी में दबिश दी। यह कार्रवाई रविवार की सुबह शुरू हुई।
सूत्रों के मुताबिक, राजधानी के दो इलाकों शाहजहांबाद और गांधी नगर इलाकों से एक-एक व्यक्ति को हिरासत में लिया और पूछताछ की। इसी तरह रायसेन के सिलवानी इलाके से तीन-चार लोगांे को बुलाकर उनसे पूछताछ की गई। कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज मिलने की भी बात सामने आ रही है।
--आईएएनएस
एसएनपी/आरएचए