ऑस्ट्रेलियन ओपन: कोको गॉफ को हराकर जेलेना ओस्तापेंको क्वार्टरफाइनल में
Sun, 22 Jan 2023


पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में खेल रही ओस्तापेंको ने मार्गरेट कोर्ट एरेना में 93 मिनट में यह मुकाबला जीतकर गॉफ के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 1-1 कर लिया है। ओस्तापेंको 2018 के बाद से पहली बार ग्रैंड स्लैम क्वार्टरफाइनल में पहुंची हैं।
लातवियाई खिलाड़ी का सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए मौजूदा विम्बलडन चैंपियन एलेना रिबाकिना से मुकाबला होगा जो चौथे दौर में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी पोलैंड की ईगा स्वीयाटेक को डेढ़ घंटे में 6-4, 6-4 से हराकर क्वार्टरफाइनल में पहुंची हैं।
ओस्तापेंको का रिबाकिना के खिलाफ 2-0 का करियर रिकॉर्ड है।
--आईएएनएस
आरआर