कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को लोक सभा ने दी बधाई
Mon, 1 Aug 2022


लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मीराबाई चानू, श्जेरेमी लालरिनुंगा और अचिंता शिवली को भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी। उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक जीतने पर संकेत सरगर एवं बिंदिया रानी और कांस्य पदक जीतने पर गुरुराज पुजारी को भी बधाई देते हुए कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन देश के युवाओं को, विशेष रूप से युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करेगा।
बिरला ने सदन और अपनी ओर से इन सभी खिलाड़ियों को पदक जीतने की बधाई देते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल होने वाले अन्य भारतीय खिलाड़ियों के भी जीत की कामना की है।
--आईएएनएस
एसटीपी/एसकेपी