चक्रवाती तूफान ट्रेसेज दक्षिण कोरिया के समीप पहुंचा
Sun, 31 Jul 2022


योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, कोरिया मौसम विज्ञान प्रशासन ने सोमवार के आसपास तूफान के द्वीप के सबसे करीब पहुंचने की भविष्यवाणी की है।
मौसम एजेंसी ने कहा कि, मौसम का छठा तूफान सोमवार को दोपहर करीब 140 किमी दक्षिण द्वीप से गुजरने का अनुमान है और इसके बाद एक उष्णकटिबंधीय अवसाद में कमजोर हो जाएगा।
शनिवार को जेजू में भारी बारिश हुई, लेकिन मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं से नुकसान की कोई खबर नहीं थी।
--आईएएनएस
पीजेएस/आरएचए