झारखंड: टायर में हवा भरनेवाली मशीन में ब्लास्ट से शख्स के चिथड़े उड़े
Wed, 27 Apr 2022


बताया गया कि बगोदर प्रखंड के घाघरा गांव में गाड़ियों के पंक्च र बनाने वाले मोहित महतो ने एक टायर में हवा भरने के बाद एयर टैंक को जैसे ही बंद किया, उसमें विस्फोट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज लगभग आधे किमी दूर तक सुनी गयी। एयर टैंक कई टुकड़ों में बंट गया और मैकेनिक मोहित हवा में ऊंचाई तक उड़ गया। 43 वर्षीय मोहित घाघरा गांव का रहनेवाला था। घटना के बाद वहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गयी। थोड़ी देर बाद बगोदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। लोग घटना की वजह भीषण गर्मी और उच्च तापमान को मान रहे हैं। बुधवार की दोपहर गिरिडीह का तापमान 42 डिग्री था।
--आईएएनएस
एसएनसी/एएनएम