नेपाल में सड़क हादसे में चार की मौत
Sun, 22 Jan 2023


छींचू से सुरखेत जा रही जीप सड़क से 70-80 मीटर नीचे जा गिरी जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल
हो गए, काठमांडू पोस्ट ने बताया।
उन्हें करनाली प्रांत के अस्पताल ले जाया गया जहां चार लोगों ने दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान सागर शाही (27), दीपेंद्र जंग शाही (33), बाबिन शाही (31) और राजेंद्र बीसी (36) के रूप में हुई है।
--आईएएनएस
एसकेपी