नोएडा के रेस्टोरेंट में तोड़-फोड़ को वीडियो आया सामने
Sun, 22 Jan 2023


यह घटना थाना-39 इलाके में 19 जनवरी की रात हुई है। पूरी वारदात का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। पुलिस से भाई-बहन ने शिकायत की है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ युवक रेस्टोरेंट के बाहर रखी कुर्सियों को उठाकर रेस्टोरेंट के अंदर फेंक रहे हैं। इससे रेस्टोरेंट का कांच भी टूट गया है।
वहीं, कुछ युवक हाथ में लाठी-डंडा लेकर रेस्टोरेंट में तोड़-फोड़ कर रहे हैं। इससे डरे-सहमे भाई बहन रेस्टोरेंट के बाहर दूर खड़े हो गए। वीडियो सामने के आने के बाद इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है। उनका कहना है कि जांच के बाद ही इस मामले में गिरफ्तारी की जाएगी।
--आईएएनएस
पीकेटी/सीबीटी