फिलीपींस में सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मौत, 6 घायल
Fri, 5 Aug 2022


पुलिस ने कहा कि वैन दोपहर करीब 3:15 बजे (स्थानीय समय) उसके सामने के टायर के फटने के बाद विपरीत लेन में आ गई। दावाओ सिटी से वैन दक्षिण की ओर जनरल सैंटोस सिटी जा रही थी जब दुर्घटना हुई।
वैन के सात यात्रियों की कथित तौर पर घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक की स्थानीय अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
--आईएएनएस
एसकेके