यूपी के 4 युवकों के गंगा नदी में डूबने की आशंका
Sun, 15 May 2022


पांच युवक नदी में नहाने गए थे, इस दौरान युवक नदी के गहरे पानी में चले गए। घटना गोपीगंज थाना क्षेत्र के बिहरोजपुर गंगा घाट की है।
एक युवक को समय रहते बचा लिया गया, लेकिन चार अभी भी लापता हैं।
गोताखोरों को सेवा में लगाया गया है लेकिन वे उनका पता लगाने में विफल रहे हैं।
बचाव कार्य की निगरानी के लिए वरिष्ठ जिला और पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।
लापता हुए चार युवकों में से तीन एक ही परिवार के हैं। इनकी पहचान प्रभात मिश्रा, विक्की मिश्रा और लकी मिश्रा के रूप में हुई है।
चौथा लापता युवक उसका पड़ोसी अंकित चौबे है।
--आईएएनएस
एमएसबी/एसकेपी