लोनाटो शॉटगन विश्व कप में पदक से चूकी भारतीय पुरुष स्कीट टीम
Thu, 28 Apr 2022


तीनों ने संभावित 225 में से 203 का संयुक्त स्कोर बनाया और पदक के दौर से काफी पीछे रह गए।
एक दिन और बचे रहने के साथ मैराज शुक्रवार को मिश्रित स्कीट प्रतियोगिता में गनेमत सेखों के साथ मिलकर पदक तालिका में शामिल होने का प्रयास करेंगे।
भारत ने पिछले हफ्ते शनिवार को हुई ट्रैप टीम प्रतियोगिता में कियान चेनई, विवान कपूर और पृथ्वीराज तोंडईमन की तिकड़ी के जरिए अब तक एक रजत पदक जीता है।
--आईएएनएस
आरजे/एसजीके