व्हाइट पगोडा मंदिर में सांस्कृतिक सप्ताह कार्यक्रम शुरू

बताया जाता है कि व्हाइट पगोडा मंदिर का निर्माण वर्ष 1271 में शुरू हुआ था, जिसे नेपाली शिल्पकार अनिको ने आठ साल में डिजाइन और निर्मित किया था। चीन और नेपाल के बीच मित्रवत आदान-प्रदान का प्रतीक होने के नाते व्हाइट पगोडा मंदिर चीनी राष्ट्र के एकीकृत विकास, पेइचिंग में प्रसिद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक शहर के संरक्षण और चीन-नेपाल मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान के इतिहास का साक्षी बना।
वर्ष 2023 व्हाइट पगोडा मंदिर सांस्कृतिक सप्ताह कार्यक्रम का विषय सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण और सभ्यताओं के बीच आपसी सीख बढ़ाना है। नेपाल के पारंपरिक शिल्प दिखाने के साथ तिब्बती पगोडा की उत्पत्ति और विकास शीर्षक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। इससे दर्शकों को चीन के तिब्बत और अन्य क्षेत्रों में इस वास्तुकला पर नेपाली पगोडा कला के प्रभाव की जानकारी मिलेगी।
(साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एसजीके