साइनो फार्म के ओमिक्रॉन रोधी टीके को क्लिनिकल परीक्षण की मंजूरी मिली
Thu, 28 Apr 2022


ओमिक्रोन वर्तमान विश्व में कोरोना वायरस का प्रमुख वैरिएंट है, जिसके फैलाव की गति अत्यंत तेज है और प्रसार की प्रक्रिया अस्पष्ट है। साइनो फार्म ने पिछले साल 9 दिसंबर से ओमिक्रॉन रोधी टीके का अनुसंधान शुरू कर दिया था।
साइनो फार्म के वैज्ञानिक चांगयुनथाओ ने बताया कि वे संबंधित क्लिनिकल अध्ययन को गति दे रहे हैं। वर्तमान स्थिति से देखा जाए तो 3 से 4 महीने की जरूरत होगी।
परिचय के अनुसार वर्तमान में साइनो फार्म के चाइना बायो के पास एक साल में 7 अरब टीकों के उत्पादन की क्षमता है। अगले चरण में मुख्य उत्पादन क्षमता ओमिक्रॉन टीके के उत्पादन में रखी जाएगी।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप , पेइचिंग)
--आईएएनएस
एएनएम