गुरुग्राम : बस-ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में बाल-बाल बचे यूनिवर्सिटी के छात्र
Mon, 2 May 2022


पुलिस के अनुसार, बस का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि छात्र बाल-बाल बच गए।
हादसा उस समय हुआ जब बस यूनिवर्सिटी से जा रही थी और पीछे से ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई।
हालांकि पुलिस अभी यह पता नहीं लगा पाई है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली चल रही थी या सड़क पर खड़ी थी।
सूचना पर सोहना सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक व बच्चों को बचाया। घायल चालक को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
--आईएएनएस
आरएचए/एएनएम