इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ज्योफ्री ने जोस बटलर की आलोचना की
Mon, 10 Jan 2022


जोस बटलर का प्रदर्शन एशेज सीरीज के दौरान अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने अभी तक चार टेस्ट मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उनका औसत सिर्फ 16 का रहा है और 39 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है। वहीं विकेटकीपिंग भी उन्होंने सही से नहीं की है।
बटलर ने चार एशेज 2021/22 टेस्ट में 15.28 की औसत से सिर्फ 107 रन बनाए हैं। उन्होंने एडिलेड में कुछ महत्वपूर्ण कैच भी छोड़े हैं। बॉयकाट ने टेलीग्राफ के हवाले से कहा, जोस बटलर चोटिल हो गए हैं और उन्हें घर वापस जाना चाहिए। उनके नाम 57 टेस्ट मैचों में केवल दो शतक हैं। एशेज में, उन्होंने 14 टेस्ट मैच खेले हैं और उनका औसत 19 है, जो अच्छा नहीं है।
--आईएएनएस
एचएमए/आरजेएस