जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 11 पशु जिंदा जले
Wed, 27 Apr 2022


आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील के कल्लर कट्टल गांव में एक गौशाला में आग लगने से 11 पशुओं की मौत हो गई।
सुबह करीब 8 बजे कल्लार कट्टल गांव में मुहम्मद फजल के गौशाला में आग लगने से तीन भैंस और आठ बकरियां जिंदा जल गईं।
सूत्रों ने कहा, ग्रामीणों ने आग बुझाने में कामयाबी हासिल की, लेकिन वह भैंस व बकरियों को नहीं बचा सके।
पुलिस ने आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
--आईएएनएस
एसकेके/एसकेपी