टी20 सीरीज में रोहित शर्मा के तीनों टॉस जीतने पर जाहिर खान ने जताई हैरानी
Wed, 24 Nov 2021


इस पर जहीर ने ट्वीटर पर लिखा, अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि भारत ने हालिया सीरीज में सभी मैचों में टॉस जीते।
जहीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में रोहित के टॉस जीतने पर उनकी किस्मत की ओर इशारा किया, जिसके बाद भारत ने 3-0 सीरीज अपने नाम कर ली। वहीं, यूएई में टी20 विश्व कप में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन के लिए विराट कोहली का टॉस न जीतना ही जिम्मेदार ठहराया गया था।
टी20 के फाइनल से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी सोशल मीडिया पर एक मीम पोस्ट किया, जिसमें न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को टॉस पर कोहली की सलाह लेते हुए दिखाया गया था।
--आईएएनएस
आरजे/एएनएम