राम जन्मभूमि के बाद अब तुलसी जन्मभूमि की तैयारी निकलेगी रैली

राम जन्मभूमि के बाद अब तुलसी जन्मभूमि की तैयारी निकलेगी रैली

Tulsi janmbhumi (आर एल पांडेय)

लखनऊ।सनातन धर्म परिषद एवं श्री तुलसी जन्मभूमि न्यास द्वारा तुलसी जन्मभूमि राजापुर सूकरखेत, जनपद गोण्डा के विकास के लिए राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए दिनांक 09 मार्च 2021 को प्रातः 8:30 बजे तुलसी जन्मभूमि रैली निकालने का निर्णय लिया गया है। यह रैली तुलसी जन्मभूमि राजापुर विकास खण्ड परसपुर, तहसील करनैलगंज, जनपद गोण्डा से प्रातः 8:30 बजे चलकर तुलसी पार्क परसपुर, करनैलगज, जरवल, रामनगर, बाराबंकी होते हुए लखनऊ में अवध बस स्टेशन कमता, शहीद पथ से होते हुए इको-गार्डन पार्किंग स्थल निकट काशीराम स्मारक स्थल वी. आई.पी. रोड लखनऊ पहुंचेगी।

इस रैली का मुख्य उद्देश्य तुलसी जन्मभूमि राजापुर सूकरखेत, गोण्डा में तुलसी विश्व विद्यालय की स्थापना, तुलसी जन्मभूमि को पर्यटक स्थली के रूप में विकसित करने तथा तुलसी जन्मभूमि का विकास और तुलसी जन्मभूमि राजापुर सूकरखेत गोण्डा को पाठ्य पुस्तकों में सन्दर्भित कराना मुख्य लक्ष्य है ।

तुलसी जन्मभूमि राजापुर सूकरखेत गोण्डा को अयोध्या दर्शन में सम्मिलित करके पर्यटक बस चलाने का भी लक्ष्य है। अभी हाल में तुलसी जन्मभूमि मन्दिर एवं तालाब के बीच गलत ढंग से बन रहे शौचालय को प्रशासन द्वारा रोक दिया गया है। उस मलवे को कार्यदायी संस्था को हटाने की अनुमति प्रदान करें, ताकि निकट भविष्य में 39वां राष्ट्रीय रामायण मेला एवं श्रीराम महायज्ञ का पावन कार्य उस स्थल पर सुनियोजित ढंग से सम्पन्न हो सके। 2007 से रिपोर्टिंग पुलिस चौकी की स्थापना का कार्य जो समस्त कार्यवाही पूर्ण होने पर भी अभी तक मूर्त रूप नहीं दिया जा सका है।

कृपया इसे स्थापित कराने का कष्ट करें। डॉक्टर स्वामी भगवदाचार्य जी महाराज ने बताया कि उक्त मांगों को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को दिया जाएगा।

Share this story