थाना सआदतगंज पुलिस टीम द्वारा अपने ही मालिक के इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी करने वाला 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
अपराध का संक्षिप्त विवरण (घटनाक्रम) दिनांक 24.06.2024 को वादी श्री सैय्यद इफ्तिखार उर्फ मीसम पुत्र सैय्यद इमदाद हुसैन रिजवी निवासी 390/590/1 वजीरबाग रोड रुस्तमनगर थाना सआदतगंज लखनऊ द्वारा बावत दुकान के नौकर हसन मियाँ उर्फ इक्का पुत्र नियाज बाबू निवासी वजीरबाग रोड थाना सआदतगंज लखनऊ द्वारा वादी की दुकान से 1.5 लाख रुपये नगद व विना उनकी जानकारी में इलेक्ट्रानिक सामान एसी, फ्रिज, एलईडी टीवी, वाशिंग मशीन, माइक्रो वेब, मिक्सरग्रान्डर, कूलर, आयरन, एसी एस्टेप्लाइजर, इन्डेक्शन चूल्हे रुम हीटर, इलेक्ट्रिक कैटल चोरी कर लेने के सम्बन्ध में दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0-101/2024 धारा-381/411 भादवि बनाम हसन मियाँ उर्फ इक्का उपरोक्त थाना स्थानीय पर पर पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त उपरोक्त वाछिंत चल रहा था। जिसकी गिरफ्तार हेतु थाना स्थानीय से टीम गठित की गयी।
आज दिनांक 26/06/2024 को सआदतगंज की गठित पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वाछित अभियुक्त के पतारसी सुरागसरी मे वजीरबाग के पास मामूर थी, कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि अभि० हसन मियाँ उर्फ इक्का बुनियादबाग के पास खडा है कही जाने के फिराक मे है। यदि जल्दी किया जाये तो पकडा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास कर थाना सआदतगंज पुलिस द्वारा नामित/वाछिंत अभियुक्त हसन मियाँ उपरोक्त को बुनियादबाग में पकड लिया गया अभियुक्त से पूछताछ पर बताया गया कि मै सैय्यद इफ्तिखार हुसैन रिजवी उर्फ मीसम के यहा लगभग 6-7 वर्षों से उनकी इलेक्ट्रानिक्स की दुकान पर काम करता हूँ
मीसम भाई को मेरे ऊपर बहुत विश्वास रहता था, लेकिन मुझसे गलती हो गयी। जब मीसम भाई दुकान पर नही रहते थे तो मै पेचकस के सहारे गल्ले का लॉक खोलकर पैसा भी निकाल लेता था आये हुये कस्टमर को भी मैं कभी कभी बिना रसीद के चोरी करके सस्ते दाम पर सामान दे देता था उनका नामपता मै नही जानता हूँ। मुझे जो पैसा मिलता था उसको मै अपने तथा अपने परिवार को जीविका उपार्जन हेतु रोजमर्रा के काम मे उपयोग करलेता था तथा दिनांक 15.06.2024 को मुझे रूपये की जरूरत होने के कारण मैने पेचकस के सहारे दराज को बाहर निकाल कर 1.5 लाख रूपये निकालते समय लॉक टूट गया था, तो मैने उस पैसे को लेजाकर घर पर रख दिया था उसी दिन शाम को मीसम भाई ने दुकान आने पर लॉक टुटा हुआ देखने पर मीसम भाई को शक हो गया था। मैने मार्च 2023 से पहले दुकान से सामान चोरी भी किया है।
उसमे से कुछ सामान वोल्टास की AC, इन्डेक्शन, कैटल, 32 इंच एलईडी व मिक्सर ग्राइण्डर तथा दिनांक 15.06.2024 को मीसम भाई की दुकान से चुराया लाख रुपया मेरे घर पर मौजूद है। चलकर दे सकता हूँ। पकड़े गये 1.5 व्यक्ति द्वारा माल की बरामदगी हेतु आगे आगे चलकर अपने घर के समीप होकर घर पहुंच कर दरवाजा खोलकर एक कमरे में गया जहाँ पर उसने कमरे में मौजूद सामान जिसे मीसम भाई की दुकान से चोरी करना बताया बरामद कराया तत्पश्चात वादी मुकदमा को पकड़े गए व्यक्ति हसन मियाँ उर्फ इक्का के घर के पास आने के लिये बताया गया बरामदशुदा माल मशरूका को चेक किया गया तो एक वोल्टास AC मॉडल वोल्टास (split) 183DZZ, एक एलईडी TCL मॉडल 32S6500S YEAR 2021 32 इंच एक इन्डेक्शन (hindware) मॉडल DINO एक मिक्सर ग्राइण्डर महाराजा व एक कैटल कम्पनी महाराजा है
तत्पश्चात पकड़े गए व्यक्ति हसन मिया उर्फ इक्का ने उसी कमरे के बेड के गद्दे को हटाकर 1.5 लाख रूपया नगद बरामद कराया जिसमे पाँच सौ के 300 नोट है। बरामद माल के सम्बन्ध मे पकड़े गए व्यक्ति हसन मिया उर्फ इक्का से रशीद दिखाने को कहा गया तो कासिर रहा तथा बताया कि यह सभी सामान और 1.5 लाख रुपया मैने अपने मालिक मीसम भाई की दुकान से चोरी किया। बरामदशुदा माल को वादी मुकदमा मीसम व उनके साथ शाजेव द्वारा देखते हुये बताया कि यह सब सामान हमारी दुकान रिजवी इलेक्ट्रानिक्स का ही है पकड़े गए व्यक्ति के द्वारा चोरी का माल व रुपया बरामद कराने से मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी। अभियुक्त उपरोक्त को उसके जुर्म धारा 381/411 भादवि से अवगत कराकर कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय 14.10 बजे हिरासत पुलिस लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।