थाना गोमतीनगर पुलिस टीम द्वारा 01 शातिर मोबाइल चोर/अभियुक्त गिरफ्तार
01 vicious mobile thief/accused arrested by Gomtinagar police station team
Jul 23, 2024, 21:58 IST
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। थाना गोमतीनगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 745/23 धारा 379/411 भा०द०वि० थाना गोमतीनगर लखनऊ से सम्बन्धित अभियुक्त मो० आशिफ पुत्र अहमद अली निवासी बालागंज रामनगर थाना सादतगंज जिला लखनऊ उम्र करीब 24 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर शंकर चौराहे के पास गोमतीनगर लखनऊ से आज दिनांक 23.07.2024 को समय करीब 10.05 बजे गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त में चोरी गये मोबाइल को बरामद किया गया।
अपराध का संक्षिप्त विवरण बताते हुए पुलिस ने कहा कि दिनांक 29.12.2023 को आवेदक/वादी रितेश श्रीवास्तव पुत्र राजकुमार श्रीवास्तव नि० म0नं0 3/65 विराजखण्ड गोमतीनगर लखनऊ द्वारा बावत वादी का मोबाइल चोरी हो जाने विषयक एक प्रा० पत्र दाखिल किया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 745/2023 धारा 379 भादवि० बनाम-अज्ञात पंजीकृत हुआ।
दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अभियुक्त मो० आशिफ पुत्र अहमद अली निवासी बालागंज रामनगर थाना सादतगंज जिला लखनऊ उम्र करीब 24 वर्ष को मुखबिर खास की सूचना पर शंकर चौराहे के पास गोमतीनगर लखनऊ से गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त में चोरी गये मोबाइल रेडमी, रंग सफेद बरामद किया गया।