थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा 01 शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार

थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा 01 शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)। थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा 01 शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार जिसके कब्जे से 01 अदद चोरी की स्कूटी बरामद कर चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया। पुलिस के मुताबिक 
दिनांक 24/08/2024 को वादी  सुजीत चौहान पुत्र स्व० इन्द्रदेव चौहान निवासी- सेक्टर-17/515 इंदिरानगर लखनऊ द्वारा प्रार्थना पत्र के माध्यम से अज्ञात चोर द्वारा उनकी एक्टिवा स्कूटी UP32HP1523 घर के बाहर से चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में सूचित किया। वादी मुकदमा के प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 362/2024 धारा 303(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत कर अज्ञात अभि० व चोरी गयी स्कूटी की तलाश प्रारम्भ की गयी।

दिनांक 25.08.24 को थाना गाजीपुर पुलिस टीम चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में ओम प्लाजा तिराहा पर मामूर थी कि तभी सेक्टर 19 जंगल रोड की तरफ से एक स्कूटी पर सवार 01 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था मे आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम ने रूकने का इशारा किया तो हड़बड़ा कर वापस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा, हड़बड़ी में स्लिप करके स्कूटी गिर गयी, पुलिस टीम द्वारा एक बारगी घेर मारकर स्कूटी सवार को स्कूटी सहित पकड़ लिया गया। नियमानुसार संदिग्ध व्यक्ति से भागने का कारण पूछा तो इधर उधर की बाते करने लगा। नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम राहुल यादव पुत्र स्व० रामू यादव उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सनेही कुंज चादन थाना इंदिरानगर लखनऊ बताया।

जिससे स्कूटी के सम्बन्ध मे पूछताछ की गयी तो अपनी स्वयं की होना बताया परन्तु स्कूटी के कागज मांगने पर दिखाने से कासिर रहा। स्कूटी की नम्बर प्लेट पर UP32 HP1523 अंकित था जिसके सम्बन्ध में उपरोक्त मुकदमा थाना हाजा पर पंजीकृत है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति के पास से बरामद स्कूटी संख्या UP32 HP1523 होंडा एक्टिव 3G ब्लैक कलर का ई-चालन एप के माध्यम से सत्यापन किया गया तो वाहन संख्या UP32HP1523 सुजीत चौहान पुत्र इंद्रदेव निवासी 17/515 इंदिरानगर लखनऊ के नाम पंजीकृत होना पाया गया तथा गाड़ी पर अंकित इंजन नं0- JF50E86010112 चेचिस नं0- ME4JF509LG8010131 पाया गया।

जिसकी पुष्टि होने पर पकड़े गये व्यक्ति से सख्ती से पुछताछ की गयी तो अपनी गलती की माफी मागते हुए बताया कि साहब मुझसे गलती हो गयी यह गाड़ी मैने 23.08.2024 को रात में सेक्टर 17 में घर के सामने कई खड़ी गाड़ियों में से चोरी की थी, जिसके बाद रुपये न होने के कारण मैं इसे बेचने के लिए जा रहा था, कि आज आप लोगों नें पकड़ लिया। पूछताछ में अभि० ने यह भी बताया कि कि उसे नशे की लत है। गाड़ी चोरी कर बेंचने से जो रुपया मिलता है उसी से अपना खर्चा चलाता है। बरामदगी के आधारा पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी। अभियुक्त राहुल यादव उपरोक्त को उनके द्वारा कारित किये गये अपराध व पंजीकृत अभियोग से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस लिया गया । अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Share this story