थाना महिगवां पुलिस टीम द्वारा मारपीट के साथ लूट करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय).थाना महिगवां पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 59/2024 धारा 394 भादवि से संबंधित 02 नफर वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण बताते हुए पुलिस ने कहा कि दिनांक 22.04.2024 को वादी/पीड़ित योगेश्वर थाना हाजा पर विपक्षीगण द्वारा वादी के साथ मारपीट करना व मारपीट के दौरान वादी का बेहोश हो जाना के सम्बन्ध मे दी गयी तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 59/2024 धारा 323/308 भादवि पंजीकृत कराया गया था। जिसमें बाद बयान वादी एवं अन्य पारिस्थितीजन साक्ष्यों के आधार पर दिनांक 23.05.2024 को मुकदमा उपरोक्त मे धारा 323/308 भादवि का लोप करते हुये धारा 394 भादवि की बढोत्तरी की गयी थी। दिनांक 24.05.2024 को थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त घटना से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्त 1. संदीप रावत पुत्र दूबर निवासी मुतक्कीपुर थाना मडियाव लखनऊ हालपता ग्राम भडसर थाना महिगवां जनपद लखनऊ उम्र 26 वर्ष, 2. छोटेलाल उर्फ बघेल पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम विशम्भर खेडा (भिटारा) थाना महिगवां जनपद लखनऊ उम्र करीब 28 वर्ष को विशम्भर खेड़ा जाने वाली रोड से करीब 200 मी0 पहले मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार कर अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान मा० न्यायालय किया गया।