02 अक्टूबर 2024 लोक चौपाल में महालया अनुष्ठान जागो तुमी जागो से देवी आवाहन

Press Release, 02 October 2024 Mahalaya Ritual in Lok Chaupal Goddess Invocation from Jago Tumi Jago
Press Release, 02 October 2024 Mahalaya Ritual in Lok Chaupal Goddess Invocation from Jago Tumi Jago
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।बांग्ला लोक पर्व महालया के अवसर पर लोक संस्कृति शोध संस्थान की ओर से सांगीतिक अनुष्ठान किया गया। बुधवार को गोमती नगर के संगीत भवन एकेडमी परिसर में हुए आयोजन में मां भगवती की आराधना हुई। ब्रह्ममुहुर्त में पहली बार सजी लोक चौपाल की शुरुआत देवी आवाहन गीत जागो तुमी जागो से हुई।

जय जय आदि कुमारी जय हे ब्रह्मचारिणी माता जैसे गीतों के साथ ही शास्त्रीय व लोक संगीत के माध्यम से लोगों ने अपनी भावना प्रकट की। लोक संस्कृति शोध संस्थान की सचिव सुधा द्विवेदी ने सभी आगन्तुकों का स्वागत किया। संस्थान की संरक्षक निवेदिता भट्टाचार्य ने बताया कि महालया के दिन मां देवी शिवलोक से धरती पर आती हैं। लोक मान्यता है

कि इस दिन पितरों की विदाई होती है और महालया के दिन मां अपने परिवार से विदा लेकर धरती पर आती हैं। देवी गीतों की सामूहिक प्रस्तुति में सौम्या गोयल, मीहिका, अविका, आद्रिका, अथर्व, अव्युक्ता, कर्णिका व नेहा आदि सम्मिलित हुए। इस अवसर पर संगीत गुरु गायत्री डेविड, डा. उप्सम गोयल, मयंक गांगुली, शिशिर श्रीवास्तव, तुषारकान्ति भट्टाचार्य, शिखा गांगुली, श्रेया सिंह, डा. एस.के.गोपाल सहित अन्य मौजूद रहे।

Share this story