02 अक्टूबर 2024 लोक चौपाल में महालया अनुष्ठान जागो तुमी जागो से देवी आवाहन
जय जय आदि कुमारी जय हे ब्रह्मचारिणी माता जैसे गीतों के साथ ही शास्त्रीय व लोक संगीत के माध्यम से लोगों ने अपनी भावना प्रकट की। लोक संस्कृति शोध संस्थान की सचिव सुधा द्विवेदी ने सभी आगन्तुकों का स्वागत किया। संस्थान की संरक्षक निवेदिता भट्टाचार्य ने बताया कि महालया के दिन मां देवी शिवलोक से धरती पर आती हैं। लोक मान्यता है
कि इस दिन पितरों की विदाई होती है और महालया के दिन मां अपने परिवार से विदा लेकर धरती पर आती हैं। देवी गीतों की सामूहिक प्रस्तुति में सौम्या गोयल, मीहिका, अविका, आद्रिका, अथर्व, अव्युक्ता, कर्णिका व नेहा आदि सम्मिलित हुए। इस अवसर पर संगीत गुरु गायत्री डेविड, डा. उप्सम गोयल, मयंक गांगुली, शिशिर श्रीवास्तव, तुषारकान्ति भट्टाचार्य, शिखा गांगुली, श्रेया सिंह, डा. एस.के.गोपाल सहित अन्य मौजूद रहे।