थाना जानकीपुरम व क्राइम सर्विलांस टीम (डीसीपी-उत्तरी) संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर चेन स्नैचर्स लुटेरों को किया गया गिरफ्तार 

02 vicious chain snatchers were arrested by the joint police team of Jankipuram police station and Crime Surveillance Team (DCP-North)
02 vicious chain snatchers were arrested by the joint police team of Jankipuram police station and Crime Surveillance Team (DCP-North)
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। थाना जानकीपुरम व क्राइम सर्विलांस टीम (डीसीपी-उत्तरी) संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर चेन स्नैचर्स लुटेरों को गिरफ्तार करते हुए थाना स्थानीय क्षेत्रान्तर्गत हुयी चेन स्नैचिंग की विभिन्न घटनाओं का किया गया सफल अनावरण, लूट की 02 अदद चेन (पीली धात) व घटना में प्रयुक्त 01 अदद स्कूटी (दोनों नम्बर प्लेट डिग्गी में रखे हुए) बरामद।


 पुलिस आयुक्त लखनऊ,  अमरेन्द्र कुमार सेंगर  द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय आकाश कुलहरि महोदय के निर्देशन में, पुलिस उपायुक्त उत्तरी अभिजित आर) शंकर व अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी जितेन्द्र दूबे के पर्यवेक्षण में,  वृजनारायण सिंह सहायक पुलिस आयुक्त अलीगंज, कमिश्नरेट लखनऊ के निकट पर्यवेक्षण व नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक जानकीपुरम श्री उपेन्द्र सिंह व विश्वनाथ प्रताप सिंह प्रभारी क्राइम सर्विलांस टीम (डीसीपी- उत्तरी) के नेतृत्व में थाना जानकीपुरम पुलिस व क्राइम/सर्विलांस टीम (डीसीपी-उत्तरी) के द्वारा चेन स्नैचिंग से सम्बन्धित 02 शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर, उनके कब्जे से दो अदद चेन पीली धातु जिसमे एक अदद चेन मेय लॉकेट व घटना में प्रयुक्त एक अदद थाना जानकीपुरम LP YOU सफेद स्कूटी एक्टीवा बिना नम्बर प्लेट की बरामद की गयी। अपराध का संक्षिप्त विवरण बताते हुए पुलिस ने कहा कि 


दिनाँक 22.06.2024 को वादी मुकदमा अभिषेक कुमार चौधरी निवासी 645/038(15) अभिषेकपुरम 60 फिटा रोड जानकीपुरम विस्तार थाना जानकीपुरम लखनऊद्वारा थाना उपस्थित आकर प्रार्थना पत्र के माध्यम से सूचित किया कि दिनाँक 21.06.2024 को समय रात्रि 09.00 बजे मीत स्टूडियो के पास जानकीपुरम से एक स्कूटी सवार व्यक्ति नाम पता अज्ञात द्वारा मेरी माँ के गले से सोने की चेन को लूट कर भाग गया। वादी मुकदमा के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 0182/2024 धारा 392 IPC बनाम एक स्कूटी सवार नाम पता अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत कर अभि० की तलाश प्रारम्भ की गयी । इसी बीच दिनाँक 28.06.2024 को वादिनी मुकदमा सरिता पत्नी भानूप्रताप शर्मा निवासिनी बी/377 मायावती कालोनी लखनऊ हालपता-अभिषेकपुर 60 फिटा रोड जानकीपुरम लखनऊद्वारा थाना उपस्थित आकर प्रार्थना पत्र के माध्यम से सूचित किया

कि दिनाँक 26.06.2024 को समय रात्रि 09.00 बजे से 09.30 बजे के मध्य साठ फिटा रोड जानकीपुरम से सफेद स्कूटी सवार नाम पता अज्ञात द्वारा वादिनी के गले से एक सोने की चेन लूट कर कर भाग गया। वादिनी मुकदमा के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0-0193/2024 धारा 392 IPC बनाम सफेद स्कूटी सवार नाम पता अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध पंजीकृत कर अभि० की तलाश प्रारम्भ की गयी। दिनांक 28.06.2024 को थाना जानकीपुरम की पुलिस टीम तलाश वॉछित, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन में क्षेत्र में चेंकिग कर रहे थे कि उसी दौरान मुखबिर सूचना पर लूट की घटना कारित करने वाले अभियुक्त विनय कुमार पुत्र रामनरेश निवासी 537/54 पुरनिया सीतापुर रोड निरालानगर थाना अलीगंज जनपद लखनऊ उम्र 24 वर्ष को भिठौली क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया ।


अभियुक्त के कब्जे एक अदद पीली धातू चेन मय पीली धातू बरामद हुआ व एक सफेद स्कूटी बिना नम्बर प्लेट की बरामद हुई। अभियुक्त विनय के बुलाने पर चोरी लूट का माल खरीदने वाला बाबू इंजीनियरिंग कालेज के पास आया। अभियुक्त विनय की पहचान से अभियुक्त बाबू लोधी राजपूत पुत्र फूलचन्द निवासी 537/2 पुरनिया निकट एलकेएस कालोनी सीतापुर रोड निरालानगर थाना अलीगंज लखनऊ उम्र करीब उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से एक अदद पीली धातु की चेन बरामद हुई। अभियुक्त विनय द्वारा मु0अ0सं0 182/24 में धारा 392/420 आईपीसी व मु0अ0सं0 193/2024 में धारा 392/411/420 आईपीसी तथा अभियुक्त बाबू द्वारा मु0अ0सं0 182/24 में धारा 411/413 आईपीसी का अपराध कारित किया गया है। अभियुक्तगण कोकारण गिरफ्तारी बताते हुए नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया एवं बरामद माल को कब्जा पुलिस में लिया गया। अभि०गण के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। अपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थानों से जानकारी
की जा रही है।

Share this story