थाना जानकीपुरम संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पर्स स्नैचिंग की घटना से सम्बन्धित 02 शातिर स्नैचर को किया गिरफ्तार
अपराध का संक्षिप्त विवरण बताते हुए डीसीपी नॉर्थ अभिजित आर शंकर ने बताया कि
दिनाँक 09.07.2024 को वादी मुकदमा संजय कुमार दीक्षित पुत्र प्रेम प्रकाश दीक्षित निवासी 1/50 सेक्टर आई थाना जानकीपुरम लकनऊ द्वारा थाना उपस्थित आकर प्रार्थना पत्र के माध्यम से सूचित किया कि दिनाँक 03.07.2024 को समय 15.38 बजे अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियो द्वारा आवेदक की पत्नी का पर्स छीन कर भाग जाना जिसमें आधार कार्ड की फोटो कापी, 11050 रू0 व एक जोड़ी पायल, एक टिफिन, एक पानी की बोतल आदि व धक्का देकर गिरा देना जिससे पत्नी आवेदक की पत्नी के बाये हाथ में चोट-खरोच आयी। वादी मुकदमा के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0-205/2024 धारा 309(6) BNSS बनाम एक काली बाइक पर दो सवार व्यक्ति नाम पता अज्ञात विरूद्ध पंजीकृत कर अभि० की तलाश प्रारम्भ की गयी।
दिनांक 09.07.2024 को थाना जानकीपुरम की पुलिस टीम तलाश वांछित, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन में क्षेत्र में चेंकिग कर रहे थे कि उसी दौरान मुखबिर सूचना पर पर्स स्नैचिंग की घटना कारित करने वाले अभियुक्तगण सीडीआरआई के पास खड़े है इस सूचना पर विश्वास कर ह पुलिस बल अपने निजी वाहन से सीडीआरआई के पास पहुँचे तो सामने खडे दो व्यक्ति की तरफ ईशारा करते हुये मुखबिर ने बताया कि जो बाईक के पास खडे है वही दोनो व्यक्ति पर्स स्नैचिंग किये है। हम पुलिस बल अपने निजी वाहनो से एका एक उनके सामने पहुँचकर एक बारगी दबिश देकर उन्हे मौके पर ही पकड लिये।
पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम 1. देशराज शर्मा पुत्र प्यारेलाल शर्मा निवासी कल्याण पुर निकट रेन्बो स्कूल थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ मूल पता ग्राम पचकोहरा थाना बेनीगंज जिला हरदोई उम्र 35 वर्ष 2. दीपक द्विवेदी पुत्र स्व० कृष्णदत्त द्विवेदी निवासी ग्राम सोनवा थाना बीकेटी जनपद लखनऊ उम्र 30 वर्ष बताया जिनको सीडीआरआई के पास के पास जानकीपुरम से दिनांक 09.07.2024 को समय 18.25 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के पास से 6500 रूपया नगद, 03 अदद आधार कार्ड व एक अदद देसी अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस व एक अदद बाईक UP 30 BS 9585 कम्पनी टीवीएस अपाचे व रंग काला के कोई प्रपत्र प्रस्तुत न कर पाने के कारण, बरामदशुदा बाइक को अन्तर्गत धारा 207 एमवीएक्ट में सीज कर थाना प्रांगण में
खड़ी कराई गई।
माल बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी तथा मु0अ0सं0 281/24 धारा 392/411 भादवि0 थाना कृष्णानगर लखनऊ से सम्बन्धित छीने गये चैन से प्राप्त बचे हुये रूपये की बरामद की गई। अभियुक्तगण को कारण गिरफ्तारी बताते हुए व वीड़ियो रिकार्डिंग करते हुये नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया एवं बरामद माल को कब्जा पुलिस में लिया गया। अभि०गण के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। अपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थानों से जानकारी
की जा रही है।