1 अप्रैल 2024 से क्या होंगे बदलाव | 1 April Se Kya Kya Badalne Wala Hai?

Fastag Kya Hota Hai?

1 april se kya kya badalne wala hai

EPFO Kya Hota Hai?

Fastag KYC Update

SBI Credit Card Update

1 अप्रैल 2024 से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो गई है. और नए कारोबारी साल 2024-25 की शुरुआत होने के साथ ही देश में बहुत सारे नियम बदल गए हैं....  जैसा कि सभी को पता है कि देश में हर महीने की शुरुआत में कई सारे बदलाव होते हैं. इसी तरह 1 अप्रैल 2024 से भी कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. जो डायरेक्ट आपकी फाइनेंशियल हेल्थ से जुड़े हैं... तो चलिए, बिना देरी किये हुए इन बदलावों के बारे में जानते हैं....  

1 . LPG गैस की कीमत में बदलाव 

1 अप्रैल 2024 के नए वित्त वर्ष की शुरुआत में बहुत कुछ बदला है, जिसमे सबसे पहला बदलाव हुआ है LPG गैस की कीमत में..  हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां, एलपीजी की कीमतों में बदलाव करती हैं. और इस महीने के पहले दिन भी कंपनियों ने सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया है. हालांकि ये चेंज घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर नहीं, बल्कि 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में किया गया है. जहाँ दिल्ली और चेन्नई में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 30.50 रुपये कम की गई, वहीँ कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 32 रुपये कम हुए है..  

2 . EPFO का नया नियम 

जो दूसरा बदलाव है, वो है EPFO का नया नियम... कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की तरफ से एक अप्रैल से नया नियम लागू किए जाने के बारे में बताया गया है...  इस नए नियम के अनुसार ईपीएफ अकाउंट होल्डर जैसे ही अपनी जॉब चेंज करेगा, उसके साथ ही उसका पुराना पीएफ बैलेंस नए खाते में ट्रांसफर हो जाएगा. और इससे आपको प्रॉफिट ये होगा, की अब जॉब चेंज करने पर आपको अपना पुराना पीएफ बैलेंस, नए अकाउंट में ट्रांसफर करने की जरूरत नहीं होगी बल्कि यह ऑटोमैटिक ट्रांसफर हो जाएगा.... 

3. NPS का नया नियम 

तीसरा बदलाव है, NPS का नियम.. पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण यानि की PF-RDA ने नेशनल पेंशन सिस्‍टम (NPS) को और सिक्‍योर बनाने के लिए आधार बेस्ड टू स्‍टेप अथेंटिफिकेशन सिस्‍टम पेश किया है. आपको बता दें की यह सिस्‍टम सभी पासवर्ड बेस NPS यूजर्स के लिए होगा, जिसे 1 अप्रैल से लागू कर दिया गया है.

4. FasTag केवाईसी में बदलाव 

वहीँ चौथा और बड़ा बदलाव FasTag केवाईसी में किया गया है.. अगर आपने 31 मार्च 2024 तक फास्टैग केवाईसी को अपडेट नहीं कराया है, तो 1 अप्रैल से फास्‍टैग यूज करने में कई समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है. क्यूंकि NHAI ने फास्टैग केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है. 

5. बीमा पॉलिसी डिजिटलाइजेशन अनिवार्य होना

पांचवां बदलाव किया गया है बीमा पॉलिसी डिजिटलाइजेशन में, इंश्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानि (IRDAI) ने इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए  1 अप्रैल 2024 से डिजिटलाइजेशन को अनिवार्य कर दिया है, और इस निर्देश के तहत लाइफ, हेल्थ और जनरल इंश्योरेंस सहित अलग-अलग केटेगरी की सभी इंश्योरेंस पॉलिसीज इलेक्ट्रॉनिक रूप से जारी की जाएंगी......

6. SBI क्रेडिट कार्ड में बदलाव

वहीँ छटवां और आखिरी है, SBI क्रेडिट कार्ड में बदलाव...  एसबीआई कार्ड ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि 1 अप्रैल, 2024 से कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए किराया भुगतान लेनदेन पर रिवॉर्ड प्‍वाइंट का कलेक्‍शन बंद कर दिया गया है. इसमें AURUM, SBI कार्ड एलीट, SBI कार्ड एलीट एडवांटेज, SBI कार्ड पल्स और सिंपलीक्लिक SBI कार्ड शामिल हैं... तो ये कुछ चीज़े हैं जिनमे बदलाव करके काफी कुछ चेंज किया गया हैं....

Share this story