याद है न पाकिस्तान 16 december,तुम्हारे 93000 सैनिकों ने घुटने टेके थे

याद है न पाकिस्तान 16 december,तुम्हारे 93000 सैनिकों ने घुटने टेके थे

National news desk - 1971 का 16 दिसंबर पाकिस्तान को हमेशा याद रहेगा आज के ही दिन पाकिस्तानी 93000 सैनिकों ने इंडियन आर्मी के सामने घुटने टेके थे और 16 दिसंबर के ही दिन भारत में पाकिस्तान के घमंड को चकनाचूर करते हो उसके दो टुकड़े कर दिए थे और बांग्लादेश की स्थापना हुई थी आज का दिन पाकिस्तान कभी नहीं भुला सकता वहीं भारत में 16 दिसंबर के दिन शौर्य दिवस विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है इंडियन आर्मी की यह बहुत बड़ी सफलता थी आज के दिन इंडिया में टि्वटर ट्रेंडिंग में इंडियन आर्मी बांग्लादेश 93 सोल्जर ट्रेंड कर रहे हैं।

Trending tweet of india

#Indira Gandhi

#16December

#Pakistan Army

#VijayDiwas

#IndianArmy

नरेंद्र मोदी ने 1971 में हुए युद्ध में भारतीय सेना की जबरदस्त सफलता पर 50 वीं वर्षगांठ के मौके पर स्वर्णिम विजय मशाल प्रज्वलित किया।



इतिहास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है 1971 में भारत के हाथ युद्ध में पाकिस्तान करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी और उसके हाथ से पाकिस्तान का एक टुकड़ा चला गया था जो आज बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है वही अगर बात करें 1773 की तो 16 दिसंबर के दिन जर्मनी और बेल्जियम के बीच लड़ाई लड़ी गई थी






Congress party द्वारा दिन को याद करते हुए इंडियन आर्मी की तारीफ की जा रही है साथ ही indo-pak वर में जिस तरीके से भारतीय सेना ने अपने पराक्रम का परिचय दिया उस समय की लीडरशिप इंदिरा गांधी के हाथ में थी इंदिरा गांधी ने प्राइम मिनिस्टर ऑफ इंडिया prime minister of india थी और उस समय उन्होंने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी इंडियन आर्मी (Indian army)को पूरा सहयोग किया कांग्रेस पार्टी द्वारा 16 दिसंबर के दिन को याद करते हुए इंदिरा गांधी (IndiraGandhi)को भी याद किया जा रहा है।






एक अन्य ट्वीट में दिसंबर 1971 को वर्ल्ड की हिस्ट्री में सबसे बड़ा दिन बताया जा रहा है क्योंकि इतनी बड़ी संख्या 93000 पाकिस्तानी सैनिकों का भारतीय सेना के सामने सरेंडर करना इससे बड़ा सिलेंडर इतिहास के दिनों में कभी नहीं देखा गया इसको एक ट्वीट पर भी बताया गया है।




Share this story