2022 सीआईएफटीआईएस पेइचिंग में आयोजित होगा
Tue, 2 Aug 2022


2022 सीआईएफटीआईएस का मुख्य थीम है सेवा सहयोग से विकास को आगे बढ़ाएं और हरित नवाचार भविष्य का स्वागत करें। मौके पर वैश्विक सेवा व्यापार समिट फोरम, प्रसार संगोष्ठी और उपलब्धियों की रिलीज जैसी गतिविधियों का आयोजन होगा।
2021 की तुलना में इस साल के सीआईएफटीआईएस के क्षेत्रफल में बढ़ावा आया है। अभी तक कुल 65 देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने देश या मुख्यालय की ओर से इसमें भाग लेने का निर्णय लिया। संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (यूनिडो) और विश्व मौसम संगठन आदि अंतर्राष्ट्रीय संगठन प्रदर्शनी सेट करेंगे और फोरम का आयोजन करेंगे।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एएनएम