345 वाहनों का एमवी एक्ट के अन्तर्गत ई-चालान एवं 13 वाहनों को सीज किया गया
 

E-challan was issued for 345 vehicles under MV Act and 13 vehicles were seized
E-challan was issued for 345 vehicles under MV Act and 13 vehicles were seized
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय ).लखनऊ में दिनांक 31.05.2024 को रात्रि 21.00 बजे से 22.00 बजे तक शराब पीकर वाहन चलाने वाले व खुले में शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी चेकिंग अभियान चलाया गया,
जिसमें सभी थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत टीम बनाकर पर्याप्त पुलिस बल की उपलब्धता के साथ 149 स्थानों पर चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान लगभग 2411 वाहन व 3901 व्यक्तियों को चेक किया गया, जिसमें कुल 119 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 34 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 345 वाहनों का एमवी एक्ट के अन्तर्गत ई-चालान एवं 13 वाहनों को सीज किया गया। तथा धारा 151 सीआरपीसी के तहत 03 व्यक्तियों का चालान किया गया।

Share this story