धूमधाम से मनाया गया विज्ञान नगरी का 35वाँ स्थापना दिवस-हुआ प्रतियोगिताओं का आयोजन

The 35th Foundation Day of Vigyan Nagari was celebrated with great pomp and show and competitions were organized
The 35th Foundation Day of Vigyan Nagari was celebrated with great pomp and show and competitions were organized
 लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय). राजधानी के अलीगंज स्थित आंचलिक विज्ञान नगरी में प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण के साथ 335वीं वर्षगांठ संपन्न हुयी। दिनांक सात सितंबर से इक्कीस सितम्बर तक चले आयोजन में राजधानी के स्कूली बच्चों के लिये अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में करीब एक हजार से अधिक स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया। विजेजा बच्चों को पुरस्कार, प्रमाण-पत्र, ट्राफी मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।    

  
इस अवसर पर विज्ञान नगरी के परियोजना समन्वयक स्वरूप् मंडल ने कहा कि विज्ञान नगरी अपने वैज्ञानिक क्रिया-कलापों एव विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से पिछले 35 वर्षाें से बच्चों मेे वैज्ञानिक अभिरूचि उत्पन्न कर रहा है। दूर-दराज के इलाकों के लिये विज्ञान नगरी में दो मोबाइल बसें है जो समय-समय पर गांवों और कस्बों में जाकर बच्चों में वैज्ञानिक रूचि उत्पन्न कर रही है।


  पुरस्कार वितरण के अवसर पर विज्ञान नगरी के शिक्षा अधिकारी राम कुमार ने बताया कि 34वीं वर्षगांठ के अवसर पर क्विज व पोस्टर प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ-साथ आम जन-मानस के लिये टेलीस्कोप के माध्यम से आकाश दर्शन, का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। साथ ही लोगों ने 3-डी शो, साइमैक्स व यहां की गैलरी में वैज्ञानिक प्रदर्शों को भी देखा। उन्होनें बताया कि 7 सितम्बर 1989 में आंचलिक विज्ञान केन्द्र की स्थापना हुयी थी तथा 21 सितंबर को इसका उच्चीकरण कर इसे आंचलिक विज्ञान नगरी में बदल दिया गया था। आज आंचलिक विज्ञान नगरी राजधानी में प्रमुख आकर्षण का केन्द्र है।

Share this story