60 प्रतिशत पंजीकृत लेबनानी प्रवासियों ने संसदीय चुनावों में मतदान किया
Tue, 10 May 2022


समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सोमवार को विदेश मंत्रालय में एक्सपैट्स के निदेशक हादी हाशेम के हवाले से बताया कि विदेश में पंजीकृत 225,114 मतदाताओं में से 128,000 से 130,000 प्रवासियों ने अपने मत डाले हैं।
लेबनान के प्रवासियों के लिए पहले दौर का मतदान 6 मई को नौ अरब देशों और ईरान में हुआ था, और दूसरा चरण 8 मई को एशिया, अफ्रीका और यूरोप के 49 देशों में शुरू हुआ था।
लेबनान में हर चार साल में संसदीय चुनाव होते हैं।
128 सीटों वाली संसद के चुनाव के लिए 118 महिलाओं सहित कुल 718 उम्मीदवार मैदान में हैं।
--आईएएनएस
आरएचए/