20 दिसम्बर को राजकीय जुबिली इण्टर कॉलेज लखनऊ में लगेगी राजकीय स्कूलों की भव्य विज्ञान प्रदर्शनी
विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मण्डल डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि सरकारी माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं की वैज्ञानिक प्रतिभाओं के एक्सपोज़र के लिए ये विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है।जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश कुमार पाण्डेय ने लखनऊ जनपद के सभी राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को उक्त प्रदर्शनी में अपने अपने स्कूल से दो उत्कृष्ट विज्ञान मॉडल्स की प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।प्रदर्शनी में शोकेश किये जाने वाले एक एक मॉडल्स के मूल्यांकन के लिए अनुभवी निर्णायकों को नियुक्त किया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रदर्शनी में चयनित विजेताओं को एस0ई0डी0टी0,स्वप्नभूमि व एच0सी0एल0 फाउंडेशन द्वारा पुरष्कृत किया जाएगा।डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि एस0ई0डीई0टी0 व एच0सी0एल0 फाउंडेशन द्वारा ही सन 2019 में राजकीय जुबिली इण्टर कॉलेज लखनऊ में एक हाईटेक विज्ञान केन्द्र की स्थापना की थी जिसको देखने के लिए लखनऊ जनपद सहित अन्य जनपदों के भी विद्यार्थी समूह अपने मार्गदर्शक शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ आते हैं।लखनऊ जनपद के राजकीय स्कूलों की इस विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए जाने वाले मॉडल्स को देखने के लिए कोई भी अभिभावक अपने पाल्यों को दिखाने आ सकते हैं।संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मण्डल डॉ0प्रदीप कुमार सिंह ने शासकीय स्कूलों के छात्र छात्राओं में वैज्ञानिक रुचि का विकास करने के दृष्टिगत किये जा रहे ऐसे प्रयासों के लिए एस0ई0डी0टी0 स्वप्नभूमि के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजिंक्य सूर्यकांत कुलकर्णी व एच0सी0एल0फाउंडेशन से जुड़े शशांक खरे व समन्वयक इमरान ज़ैदी को बधाई दी है।