पुलिस कार्यवाही में 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त गिरफ्तार
 

The accused declared a reward of Rs. 25 thousand in police action has been arrested
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। बुलन्दशहरमें थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर धमेड़ा बस अड्डे के पास चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी।

पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में अभियुक्त बादल घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। एक अन्य बदमाश मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय जीवित / खोखा कारतूस, 01 मोटर साइकिल (बिना नम्बर) बरामद हुई। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद बुलन्दशहर व महाराष्ट्र प्रान्त के विभिन्न थानो में हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट आदि के 09 अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत अभियोग में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था।

इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1- बादल निवासी मो०राम बड़ा कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।

Share this story