25 नामांकन फार्म बिक्री हुए जिसमें 3 बजे तक 22 नामांकन फार्म जमा हुए
25 nomination forms were sold out of which 22 nomination forms were submitted till 3 pm
Sun, 5 Jan 2025
लखनऊ डेस्क(आर एल पाण्डेय)। राजाजीपुरम परिक्षेत्र उद्योग व्यापार मण्डल इकाई पुराना टैम्पो स्टैण्ड उद्योग व्यापार मण्डल के चुनाव अधिकारी विशाल कोहली एवं सौरभ शर्मा सन्दीप कुमार ने संयुक्त बयान में बताया कि अधिसूचना के अनुसार अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, वरिष्ठ महामंत्री महामंत्री, कोषाध्यक्ष, मीडिया महामंत्री, मंत्री, संगठन मंत्री पदों के लिए कुल 25 नामांकन फार्म बिक्री हुए जिसमें 4 जनवरी 2025 सायं 3बजे तक 22 नामांकन फार्म जमा हुए।
पूरी नामांकन प्रक्रिया लखनऊ व्यापार मण्डल महामंत्री एवं चुनाव प्रभारी उमेश शर्मा की मौजूदगी में हुई।
चुनाव प्रक्रिया में मुख्य रूप से चुनाव अधिकारी, विशाल कोहली, सौरभ शर्मा, संदीप कुमार, परिवेक्षक, सचिन रस्तोगी, दीपक गुप्ता के साथ लल्लन यादव एवं कार्यालय अधीक्षक नीरज शुक्ला भी उपस्थित रहे।
चुनाव प्रक्रिया में मुख्य रूप से चुनाव अधिकारी, विशाल कोहली, सौरभ शर्मा, संदीप कुमार, परिवेक्षक, सचिन रस्तोगी, दीपक गुप्ता के साथ लल्लन यादव एवं कार्यालय अधीक्षक नीरज शुक्ला भी उपस्थित रहे।