एक दिवसीय बॉलीबाल प्रतियोगिता में कुल 25 टीमों ने प्रतिभाग किया
A total of 25 teams participated in the one-day volleyball competition.
Mon, 6 Jan 2025
लखनऊ डेस्क(आर एल पाण्डेय)। पर्वतीय महापरिषद,लखनऊ द्वारा आयोजित 10द्विवसीय उत्तरायणी कौथिंग,(14-23 जनवरी) 2025 भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन वीरबल साहनी मार्ग गोमती तट, के अर्न्तगत चल रहे 3 द्विवसीय खेल प्रतियोगिताओं में आज अन्तिम दिवस पर उत्तरांचल रत्न डा0 शिवानन्द नौटियांल स्मृति मेमोरियल बॉलीवाल टूर्नामेंट के तत्वावधान में बॉलीबाल मैच अटल क्रीडा स्थल गोमती नगर में खेला गया । इस अवसर पर अतिथि के रूप में हर्ष ग्रुप मे चैयरमैन मोहन राजेश व उत्तराखण्ड क्रिकेट एसोसियेशन के सचिव दिव्य नौटियाल उपस्थित रहे, अतिथि का स्वागत पर्वतीय महापरिषद के मुख्य संयोजक टी एस मनराल,अध्यक्ष गणेष चन्द जोशी,पूर्व पार्षद व नरेद्र देवड़ी ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
एक दिवसीय बॉलीबाल प्रतियोगिता में कुल 25 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें महानगर वाईज, अटल क्रीड़ा , आल स्टार, अटल ए, इन्द्रिरा नगर, सिटी लो,अटल टाइटन, जनेश्वर गोमतीनगर, गोसाई गंज, राइजिंग स्टार-ए, सदर बाजार- ए, सदर बाजार-बी, राइजिंग स्टार-बी, संकटमोचन धाम, एफ.एस. पीजीआई, पर्वतीय महापरिषद, मोहनलाल गंज, महादेव बालीबाल क्लब, बिसमिल, सहारा क्लब एलयू, के.डी सिह-ए, व के.डी सिह-बी, जिसमें छः टीमें वेट्रेन रही।
वेट्रेन मैच में अटल क्रीड़ा विजेता.. रही उप विजेता कल्याणपुर की टीम रही..
सभी प्रतियोगिताऐं खेल प्रभारी ख्याली सिह काडाकोटी, सुनील किमोटी, गोविन्द बोरा, पुष्कर नयाल, बसन्त भटट, शंकर पाण्डेय, दयाल सिह, हेमन्त सिह गड़िया, मन्जु पडेलिया शर्मा, नन्दा रावत, हरीश काण्डपाल, पी.सी.पंत, महेन्द्र पंत, देवेन्द्र मिश्रा, जगत सिह कार्की, कमल नेगी, सहित कई लोग उपस्थित रहे।