सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 95 जोड़ों का विवाह सम्पन्न

95 couples got married in a mass marriage program
 
95 couples got married in a mass marriage program

बलरामपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद बलरामपुर में जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सामूहिक विवाह विकास खंड परिसर उत्तरौला में आयोजित किया गया। 

जिसमें विकास खण्ड उत्तरौला के 15 जोड़ों, विकास खण्ड रेहरा बाजार के 67 जोड़ों, विकास खण्ड गैण्डास बुर्जुग के 10 जोड़ों एवं नगर पालिका परिषद उतरौला के 03 जोड़ों कुल 95 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार सकुशल सम्पन्न कराया गया। जिसमें अल्पसंख्यक वर्ग के 10 जोड़े एवं अन्य वर्ग के 85 जोड़े सम्मिलित हुए।


विकास खण्ड परिसर उत्तरौला में सम्पन्न कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक उतरौला के प्रतिनिधि, समस्त ब्लांक प्रमुख, अध्यक्ष, (प्रतिनिधि) नगर पालिका परिपद उतरौला एवं जिला विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी उतरौला, रेहरा बाजार, गैण्डास बुर्जुग एवं अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद उतरौला अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। समस्त जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारीगणों ने सभी नव-दम्पत्तियों को आशीर्वाद देते हुए सुखद व गंगल वैवाहिक जीवन की कामना की।

Tags