थाना सैरपुर पुलिस टीम द्वारा 01 शातिर चोर को मय चोरी की 04 अदद बैट्री के साथ गिरफ्तार किया गया

The police team of Thana Sairapur arrested 01 clever thief along with 04 stolen batteries
 
थाना सैरपुर पुलिस टीम द्वारा 01 शातिर चोर को मय चोरी की 04 अदद बैट्री के साथ गिरफ्तार किया गया
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पांडेय)। थाना सैरपुर पुलिस द्वारा आज दिनाँक 22/06/2024 को 04 अदद चोरी गयी बैट्री के साथ एक नफर अभियुक्त कोगिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मा०न्यायालय रवाना किया गया। अपराध का संक्षिप्त विवरण बताते हुए पुलिस ने कहा कि आज दिनांक 22/06/2024 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई

कि थाना सैरपुर में मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त सुमित सरैया मोड़ के आगे पावर हाउस के पास एकान्त में खडा है मुखबिर खास के सूचना के आधार पर सुमित यादव को सरैया मोड़ के आगे पावर हाउस के पास पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा तो अपना नाम सुमित यादव पुत्र स्व प्रेचन्द यादव निवासी जैन मन्दिर के पास डालीगंज क्रासिगं थाना हसनगंज जनपद लखनऊ स्थायी पता ग्राम नकहरा थाना अटरिया जनपद सीतापुर उम्र करीब 28 वर्ष बताया तथा भागने का कारण पूछते हुए बैट्री के बारे में पूछा तो बताया कि साहब मै दिनांक 19.06.2024 को मिष्टी इंटरप्राइजेज छठामील तिराहा सीतापुर रोड़ थाना सैरपुर जनपद लखनऊ से चार बैट्री धोखाधड़ी करके ले लिया था

जिसे बेचने के नाम पर ताडी खाना की तरफ ले जाने लगा था तथा ताडी खाने के पास मिष्टी पर काम करने वाले लडके को मशाला के बहाने उतारकर बैट्री चोरी करके लेकर चला गया था। इसीलिए आप लोगो को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था। बैट्री के बारे मे बताया कि साहब पिकं लोटस होटल के बगल स्थित हाता में बैट्री को छिपा कर रखा है

अगर आप कहे तो चलकर बरामद करा सकता हूँ। अभियुक्त सुमित के निशा देही पर चार अदद बैट्री Livfast Compamy जिसका सीरियल नं0- (1)GB3JEJUEE42588CI (2)GB3JEJUEE42605CI (3)GB3JEJUEE42467CI (4) GB3JEJUEE42454C1 है जिसका काली कलर की बाडी व ऊपर नारंगी कलर है। बरामदगी के सम्बन्ध में वादी मुकदमा को जरिये दूरभाष सूचित किया गया। बैट्री चोरी के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 80/2024 धारा 379/420 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्त सुमित यादव उपरोक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुयेसमय करीब 11.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया गिरफ्तारी एंव बरामदगी के आधार परमुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

Tags