थाना बीकेटी पुलिस टीम द्वारा कई वर्षों से फरार चल रहे एक वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 22.04.2018 को वादिनी मुकदमा के द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बीकेटी पर मु0अ0सं0 248/2018 धारा 419/420/467/468/471/324/376डी/385/406/506 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट व 67ए आईटी एक्ट पंजीकृत होकर विवेचना नियमानुसार तत्कालीन क्षेत्राधिकारी महोदय को सुपुर्द हुई,
जिसमें दिनांक 26.01.2022 को मुख्य अभियुक्त अमित सिंह उर्फ मो० एजाज आदि के विरूद्ध आरोप प्रमाणित होने पर नियमानुसार कुर्की की कार्यवाही करते हुए भारतीय दूतावास को रेड कार्नर नोटिस निर्गत करते हुए आरोप पत्र मा० न्यायालय प्रेषित किया गया था। अभियुक्त कई वर्षों से पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिये साऊदी अरब में छिपा हुआ था। दिनांक 04.07.2024 को प्रभारी निरीक्षक के सीयूजी नम्बर 9454403842 पर चौधरी चरण सिंह एयर पोर्ट अमौसी लखनऊ के सुरक्षा कर्मी कीर्तिमान सिंह पुत्र अरून कुमार निवासी 5/3 आवास विकास कालोनी शाहजहाँपुर द्वारा सूचना दी गयी कि आपके कार्यालय से निर्गत रेड कार्नर नोटिस के क्रम में मो० एजाज उर्फ अमित सिंह पुत्र स्व० सरताज निवासी म0नं0 363/18 K हसनगंज राजाजीपुरम थाना सहादतगंज जनपद लखनऊ उम्र करीब 36 वर्ष साऊदी अरब से इंडिगो फ्लाइट से वापस आया है, जिसको रेड कार्नर नोटिस के क्रम में सुरक्षा कर्मी द्वारा हिरासत में ले लिया गया है व आवश्यक कार्यवाही करने हेतु अनुरोध किया गया।
जिस पर प्रभारी निरीक्षक बीकेटी द्वारा पुलिस टीम को एयर पोर्ट अमौसी लखनऊ भेजा गया। जहाँ से थाना बीकेटी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 248/2018 धारा 419/420/467/468/471/324/376डी/385/406/506 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट व 67ए आईटी एक्ट थाना बीकेटी लखनऊ से सम्बन्धित भगौड़ा अभियुक्त अमित सिंह उर्फ मो० एजाज पुत्र स्व० सरताज निवासी म०नं० 363/18 K हसनगंज राजाजीपुरम थाना सहादतगंज जनपद लखनऊ उम्र करीब 36 वर्ष को सुरक्षा कर्मी कीर्तिमान सिंह पुत्र अरून कुमार निवासी 5/3 आवास विकास कालोनी शाहजहाँपुर के निगरानी से लिये गये अभियुक्त अमित सिंह उर्फ मो० एजाज उपरोक्त को हिरासत पुलिस में लिया गया। मौके पर गिरफ्तारी मैमो तैयार किया गया, तथा अभियुक्त के जामा तालाशी से दो अदद पासपोर्ट व एक अदद बोर्डिंग कार्ड IndiGo फ्लाईट नं0 6E98 को कब्जा पुलिस में लिया गया। अभियुक्त को हिरासत पुलिस में लेकर उसके जुर्म धारा उपरोक्त व कारण गिरफ्तारी से अवगत कराते हुए हिरासत में लिया गया।