थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा लगातार फरार चल रहे एक वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
A warranty accused who was continuously absconding was arrested by the Ghazipur police station.
May 12, 2024, 20:42 IST
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा लगातार फरार चल रहे वारण्टीअभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।अपराध का संक्षिप्त विवरण बताते हुए पुलिस ने कहा कि
दिनाँक 11.05.2024 को थाना स्थानीय के पुलिस टीम द्वारा अभिसूचक की सूचना पर मा० न्यायालय द्वारा जारी एनबीडब्लू केस नं० 5870/22 अपराध सं0-189/22 धारा 307/506 भादवि0 थाना गाजीपुर लखनऊ से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त मो० सलमान पुत्र मो० याकूब निवासी पूर्व पता SR टावर सर्वोदय नगर थाना गाजीपुर लखनऊ स्थायी पता कन्हैया नगर मजिस्द के पास रैनबो पब्लिक स्कूल कल्याणपुर थाना गुडम्बा लखनऊ उम्र 25 वर्ष को सोहेय बार साइवर हाइट थाना विभूति खण्ड लखनऊ से समय रात्रि करीब 22.00 बजे गिरफ्तार किया गया। वारण्टी अभियुक्तउपरोक्त को माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत गैरजमानतीय वारन्ट से अवगत कराया गया एवं अभियुक्तके परिजनो को सूचित करते हुए
आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।