एबीवीपी ने किया 'रन फॉर यूनिटी' मैराथन का सफल आयोजन

ABVP successfully organized the 'Run for Unity' marathon.
 
ABVP successfully organized the 'Run for Unity' marathon.
बलरामपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), बलरामपुर इकाई ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर एक भव्य हॉफ मैराथन (रन फॉर यूनिटी 4.0) का आयोजन किया। इस मैराथन का उद्देश्य जनपद वासियों को एकता के सूत्र का संदेश देना था।

HJKHJ

दौड़ का विवरण

  • शुभारंभ और समापन: दौड़ प्रतियोगिता एम एल के पीजी कॉलेज के दक्षिणी गेट से शुरू हुई, शारदा पब्लिक स्कूल से यू टर्न लेकर पुनः एम एल के गेट पर समाप्त हुई।

  • उद्घाटन: मुख्य अतिथि प्रो जेपी पाण्डेय और अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर दौड़ प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया।

  • भागीदारी: इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

U90O89

विजेता सूची

प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में आयोजित की गई, जिसके परिणाम निम्नलिखित रहे:

श्रेणी प्रथम स्थान द्वितीय स्थान तृतीय स्थान
सीनियर बालक वर्ग वीरेंद्र यादव विकास यादव मिंटू यादव
सीनियर बालिका वर्ग दिव्यांशी वर्मा आकांक्षा सिंह पूजा यादव
जूनियर वर्ग पहलवान आयुष तिवारी शिवम तिवारी

UOU

कार्यक्रम में उपस्थिति

इस अवसर पर जिला सह प्रमुख अनुज सिंह, बलरामपुर नगर इकाई अध्यक्ष अरुण कुमार, नगर मंत्री कीर्ति उपाध्याय, नगर उपाध्यक्ष डॉ. वसंत कुमार, डॉ. भानु प्रताप, डॉ. केके सिंह, जिला संयोजक अनुराग, जिला सह संयोजक युवराज, खेलो भारत आयाम के नगर संयोजक विशाल पटेल, सौरभ मिश्रा, प्रांत सह सोशल मीडिया संयोजक जयशंकर मिश्रा, विवेक, अनुज, जिला संगठन मंत्री अनुज, और एबीवीपी के पूर्व कार्यकर्ता कुशाग्र सिंह सहित अनेक अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

90P9

Tags