थाना पीजीआई पुलिस टीम द्वारा वादिनी/पीड़िता से दुष्कर्म करने, जान से मारने की धमकी देने के आरोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
कि पूर्व से मामूर मुखबिर खास द्वारा मौके पर आकर अवगत कराया गया कि नामजद अभियुक्त मनोहर उर्फ राम मनोहर शहीद पथ सेक्टर 08 पुल के नीचे मौजूद है, इस सूचना पर हम पुलिस वाले मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर एक बारगी दबिश देकर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम मनोहर उर्फ राम मनोहर पुत्र स्व० मिठुलाल निवासी मोहनापुर गंगापुर थाना रुपईडीहा जनपद बहराईच वर्तमान पता - दुक्खी का मकान बाबू खेड़ा कोठी थाना पीजीआई जनपद लखनऊ उम्र करीब 32 वर्ष बताया। जिसको उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए पुलिस ने बताया कि दिनाक 01.04.2024 को पीडिता/वादिनी द्वारा थाना हाजा पर मु0अ0सं0 194/24 धारा 376/506 भादवि बनाम मनोहर उर्फ राम मनोहर पुत्र स्व० मिठुलाल निवासी मोहनापुर गंगापुर थाना रुपईडीहा जनपद बहराईच वर्तमान पता- दुक्खी का मकान बाबू खेड़ा कोठी थाना पीजीआई जनपद लखनऊ द्वारा वादिनी के साथ गलत कार्य करने वादिनी व वादिनी की मां को जान से मारने की धमकी के सम्बन्ध में पंजीकृत कराया गया था जिससे सम्बन्धित अभियुक्त मनोहर उर्फ राम मनोहर उपरोक्त को शहीद पथ सेक्टर 08 पुल के नीचे से पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।