प्रान्तीय शारीरिक एवं ज्ञान विज्ञान प्रतियोगिताओं की कार्ययोजना बैठक संपन्न
विद्या भारती जन शिक्षा परिषद हरदोई के पं. बाबूराम त्रिवेदी सरस्वती शिशु मंदिर अल्लीपुर, में प्रांतीय खेल और विज्ञान मेले 2024 की योजना बैठक का उद्धाटन रश्री मिथिलेश अवस्थी जी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीपक जलाकर और फूल चढ़ाकर किया। उन्होंने कहा कि हरदोई जिले के लिए यह गर्व की बात है
कि प्रांतीय खेल और ज्ञान विज्ञान मेले के आयोजन का अवसर दिया गया है। उन्होने बताया प्रान्तीय खेलकूद 1अक्टूबर, 2 3 और 12 से 14 अक्टूबर को पं बाबूराम त्रिवेदी सरस्वती शिशु मंदिर, अल्लीपुर, हरदोई में आयोजित किया जाएगा। जिसमे लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, उन्नाव, रायबरेली आदि में संचालित होने वाले लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर, श्रावस्ती, उन्नाव, रायबरेली आदि जनपदो के विद्यालयो के बच्चे भाग लेगे ।इस अवसर पर श्री रणवीर सिंह जी संभाग निरीक्षक सीतापुर
श्री श्याम मनोहर शुक्ल जी संभाग निरीक्षक लखनऊ
श्री शीर्षेन्दु शील त्रिवेदी जी
मंत्री जनशिक्षा समिति हरदोई
श्री देवेन्द्र पाल सिंह जी
जिला प्रमुख हरदोई
श्री रामशंकर शुक्ल जी
सह जिला प्रमुख हरदोई
एवं जिले के विघालयो के प्रधानाचार्य एवं स्थानीय अध्यापक बन्धु उपस्थित रहे।उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। पंडित बाबूराम त्रिवेदी सरस्वती शिशु मंदिर अल्लीपुर ,हरदोई में प्रान्तीय ज्ञान विज्ञान एवं शारीरिक की कार्ययोजना बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में श्री मिथलेश अवस्थी जी प्रदेश निरीक्षक जनशिक्षा समिति अवध प्रांत उत्तर प्रदेश ने कहा बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद और शिक्षणेत्तर गतिविधियो मे सहभागिता आवश्यक है।
विद्या भारती जन शिक्षा परिषद हरदोई के पं. बाबूराम त्रिवेदी सरस्वती शिशु मंदिर अल्लीपुर, में प्रांतीय खेल और विज्ञान मेले 2024 की योजना बैठक का उद्धाटन रश्री मिथिलेश अवस्थी जी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीपक जलाकर और फूल चढ़ाकर किया। उन्होंने कहा कि हरदोई जिले के लिए यह गर्व की बात है कि प्रांतीय खेल और ज्ञान विज्ञान मेले के आयोजन का अवसर दिया गया है। उन्होने बताया प्रान्तीय खेलकूद 1अक्टूबर, 2 3 और 12 से 14 अक्टूबर को पं बाबूराम त्रिवेदी सरस्वती शिशु मंदिर, अल्लीपुर, हरदोई में आयोजित किया जाएगा। जिसमे लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, उन्नाव, रायबरेली आदि में संचालित होने वाले लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर, श्रावस्ती, उन्नाव, रायबरेली आदि जनपदो के विद्यालयो के बच्चे भाग लेगे ।इस अवसर पर श्री रणवीर सिंह जी संभाग निरीक्षक सीतापुर
श्री श्याम मनोहर शुक्ल जी संभाग निरीक्षक लखनऊ
श्री शीर्षेन्दु शील त्रिवेदी जी
मंत्री जनशिक्षा समिति हरदोई
श्री देवेन्द्र पाल सिंह जी
जिला प्रमुख हरदोई
श्री रामशंकर शुक्ल जी
सह जिला प्रमुख हरदोई
एवं जिले के विघालयो के प्रधानाचार्य एवं स्थानीय अध्यापक बन्धु उपस्थित रहे।