आखिर क्या है फिल्म लाल अयोध्या की कहानी? जानिए क्यों भावुक हो गए सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी

After all, what is the story of the film Lal Ayodhya? Know why former Censor Board Chairman Pahlaj Nihalani became emotional
After all, what is the story of the film Lal Ayodhya? Know why former Censor Board Chairman Pahlaj Nihalani became emotional
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। 19 अप्रैल 2024 को बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता व सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी ने लखनऊ के फिल्म निर्माता व समाजसेवी अमरजीत मिश्रा की फिल्म लाल अयोध्या का टाइटल लॉन्च किया. उपरोक्त फिल्म का निर्देशन दुष्यंत प्रताप सिंह कर रहे हैं. इस अवसर पर पहलाज निहलानी ने कहा कि यह फिल्म एक प्रोपेगेंडा नहीं बल्कि एक हृदय स्पर्शी कहानी है. उन्होंने कहा फिल्म रिलीज होगी तो सब कुछ चौंका देगी, साथ ही उन्होंने फिल्म के निर्माता अमरजीत मिश्रा फिल्म के निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह को बधाइयां प्रेषित की. उन्होंने कहा कि दुष्यंत प्रताप सिंह की पूर्व फिल्मों की तरह यह फिल्म भी उनके करियर में एक मील का पत्थर साबित होगी. 

पहलाज निहलानी ने बातचीत में कहा कि अयोध्या विषय पर पूर्व में भी कई फिल्में बनी है. आगामी वर्षों में भी कई फिल्में प्रस्तावित है, लेकिन इस फिल्म की कहानी जब निर्माता और निर्देशक ने उन्हें सुनाई तो वह द्रवित हो गए और उन्हें उम्मीद नहीं पूरा विश्वास है कि इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक इस सब्जेक्ट के साथ न्याय करेंगे. 

फिल्म के निर्माता और लेखक अमरजीत मिश्रा ने मीडिया से बातचीत के दौरान फिल्म की कहानी पर चर्चा करते हुए बताया कि इस विषय पर उनका अनुसंधान न सिर्फ पुस्तकों, न्यूज़ समाचारों, व व्यक्तिगत लोगों से मुलाकात ऊपर आधारित है बल्कि वह खुद कारसेवक की भूमिका सक्रिय रूप से निभा चुके हैं.उन्होंने कहा कि इस सब्जेक्ट पर वह पिछले 5-6 वर्षों से गहन अनुसंधान कर रहे हैं. मिश्रा ने कहा की वह स्वयं भी इस घटना के साक्षी रहे हैं इस वजह से उनकी जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ जाती है. 

फिल्म के निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह ने कहा कि वह इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. वह पहले भी कई फिल्मों और वेब सीरीज का निर्देशन कर चुके हैं, जो कि भारतीय सिनेमा जगत में काफी लोकप्रिय रही. उन्होंने लाल अयोध्या पर विश्वास जताते हुए कहा कि उनकी यह फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी. उन्होंने बताया की फिल्म की शूटिंग लखनऊ, अयोध्या और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में प्रस्तावित है. फिल्म की सबसे बड़ी ताकत फिल्म की पटकथा है क्योंकि इस फिल्म के द्वारा दर्शकों को कहानी रहस्यमई जानकारियां प्राप्त होगी. इसी के साथ फिल्म का म्यूजिक बॉलीवुड के प्रसिद्ध म्यूजिक कंपोजर आनंद शर्मा द्वारा दिया जा रहा है जो इस फिल्म फिल्म में चार चांद लगा देगा.  हालांकि फिल्म के निर्माता और निर्देशक द्वारा फिल्म की कहानी और कास्टिंग के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दी. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द दर्शकों और मीडिया को फिल्म के ट्रेलर के साथ वह एक बड़ा सरप्राइज देने वाले हैं.

Share this story