बैठक कर डीएम ने मतदाताओं को जागरुक करने पर दिया जोर

After holding the meeting DM laid emphasis on making voters aware
After holding meeting DM laid emphasismaking voters aware
सीतापुर ( सुमित बाजपेयी ) - जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता जागरूकता (स्वीप) की बैठक सम्पन्न की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिये कि अपने संस्थानों में मतदाता जागरूकता कराएं। इसके लिए नुक्कड़ नाटक, संसद आदि कार्यक्रम आयोजित करायें। उन्होंने कहा कि नुक्कड़ नाटक ऐसे स्थानों पर कराये जायें, जहां पर साप्ताहिक बाजार लगायी जाती हो या भीड़भाड़ वाले स्थान हों।

उन्होंने कहा कि बच्चों को गांव व बूथों का बूथ एम्बेसडर बना लिया जाये। जहां पर बच्चे अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उन्हें हम सम्मानित करेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक नोडल अधिकारी नामित करते हुए कमेटी बना ली जाये। जो पूरे कार्यक्रम को आयोजित करायेगी। उन्होंने सभी प्रधानाचार्यों से कहा कि चुनाव में लोगों को जागरूक करने हेतु आप लोगों से अच्छा स्रोत कोई और नहीं है।

After holding meeting DM laid emphasismaking voters aware

उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि कार्ययोजना बनाते हुए स्वीप कार्यक्रम आयोजित कराये जायें तथा लोगों को जागरूक किया जाये ताकि जनपद का वोट प्रतिशत ज्यादा हो, क्योंकि चुनाव में बोट प्रतिशत बहुत अधिक महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि जो भी संसदीय क्षेत्र होगा, उसमें सभी स्कूल के बच्चों को शामिल किया जायेगा। मतदाता जागरूक करने हेतु बच्चों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जैसे अमरेला पेंटिंग, काईट पेंटिंग, लेटर राइटिंग आदि के दो-दो बैच बनाकर बच्चों को शामिल किया जाये। उन्होंने सभी प्रधानाचार्यों से कहा कि सभी बच्चों को मतदाता जागरूकता हेतु पत्र लिखने के लिये प्रेरित करें तथा उस पत्र का जवाब भी उपलब्ध करायें।

अच्छा पत्राचार करने वाले बच्चे को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता हेतु गांवों में भी भ्रमण किया जाये। साथ ही ऐसे बच्चे जो यू-ट्यूब, सोशल मीडिया आदि प्लेटफार्मों पर वीडियो बनाते हैं, उनको भी इसमें शामिल किया जाये। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, उपजिलाधिकारी सदर ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे

Share this story