चाचा भतीजे और मामा और न जाने कहाँ कहाँ फंसी रही अखिलेश सरकार कहा पीएम मोदी ने

चाचा भतीजे और मामा और न जाने कहाँ कहाँ फंसी रही अखिलेश सरकार कहा पीएम मोदी ने
लखनऊ- मेरठ में भाजपा का चुनावी प्रचार करने निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा जो सरकार प्रदेश को नहीं बचा सकता वो सरकार क्या बना पायेंगे | उन्होंने पूछा कि बीमार लोगों को भी प्रदेश सरकार ने वोट बैंक के आधार पर सहायता नहीं दी जाती है | मोदी ने स्कीम का नया मतलब उत्तर प्रदेश में बताया s से समाजवादी ,c से कांग्रेस ,a से अखिलेश ,m से मायावती
और क्या कहा मोदी ने -

- उत्तर प्रदेश को स्कैम से मुक्त कराया

-उत्तर प्रदेश को 7200 करोड़ रूपये लोगों को पानी पीने के लिए दिया गया प्रदेश सरकार ने केवल 400 करोड़ रूपये खर्च किये |इसके मतलब यह नहीं कि यह खर्च नहीं करना चाहते थे परन्तु प्रदेश सरकार इसलिए खर्च नहीं किया कि दिल्ली में मोदी बैठा हुआ है |

-सरकार रुकावट है और इसे हटाना है | तभी विकास संभव है

-सफाई के लिए 950 करोड़ रूपये दिए जिसमे 40 करोड़ भी नहीं खर्च कर पाए

- चाचा भतीजा मामा में फंसी रही सरकार

-उत्तर प्रदेश ने मुझे प्रधानमंत्री बनाया है

-2022 तक सभी के पास अपना घर होगा

-राज्य सरकार को अर्जी लेकर सूची भेजनी थी प्रदेश सरकार ने सूची नहीं भेजी ,एक नाम भी नहीं भेज पाए

-क्या चौबीस घंटे राजनीती ही करते रहोगे ,खुद का सोचने वालों से उत्तर प्रदेश का भाग्य नहीं बदलेगा

-लघु सीमांत किसानों के कर्जे माफ़ किये जायेंगे

-22000 करोड़ रूपये गन्ना किसानों का भुगतान बाकी था ,99 प्रतिशत भुगतान कर दिया गया 32 लाख किसानों के खाते में भेजा गया

-6 चीनी मिलें जो गन्ना किसानों का भुगतान नहीं करती हैं उस पर सरकार नरम क्यों है ऐसी सरकार को एक मिनट मत रहने दीजिये


Share this story