नन्हे कलाकारों की चमक से दमका सांस्कृतिक मंच, अक्षिता दीक्षित के कथक फ्यूजन ने मंत्रमुग्ध किए दर्शक

The cultural stage was dazzled by the brilliance of young artists.

Akshita Dixit's Kathak fusion mesmerized the audience.

 
The cultural stage was dazzled by the brilliance of young artists.  Akshita Dixit's Kathak fusion mesmerized the audience.
लखनऊ, 8 दिसंबर 2025: कानपुर रोड स्थित आशियाना क्षेत्र के स्मृति उपवन में माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि—उत्तर प्रदेश सरकार के शेरोगेसी बोर्ड की सदस्य और पूर्व राज्य महिला आयोग सदस्य सुनीता बंसल—साथ ही आयोजक अरुण प्रताप सिंह, गुंजन वर्मा, रनवीर सिंह और हेमू चौरसिया उपस्थित रहे।

सांस्कृतिक संध्या का संचालन नेचुरल टच वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष स्मृति शर्मा और सचिव प्रदीप कुमार शर्मा के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जिसके उपरांत नन्हे कलाकारों ने बॉलीवुड क्लासिकल डांस की आकर्षक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। प्रतिभा पांडेय, आयुषी, शिवाक्ष और नंदनी की प्रभावशाली प्रस्तुति ने सभी की तालियाँ बटोरीं।

लखनऊइट्स कनेक्ट के संस्थापक अर्पित वर्मा और सह-संस्थापक रशिका शर्मा के मार्गदर्शन में अक्षिता दीक्षित ने कथक फ्यूजन डांस प्रस्तुत कर सभागार को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं डॉ. खुशी राज और प्रखर गुप्ता ने शास्त्रीय कथक नृत्य से कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया। कबीर की सुरमयी रचनाओं की प्रस्तुति ने भी श्रोताओं का दिल जीत लिया।

इसके अतिरिक्त स्टैंड-अप कॉमेडी, शायरी और रैप गायन ने सांस्कृतिक संध्या में ऊर्जा का संचार किया। महोत्सव समिति की ओर से मोनालिसा, रोली जायसवाल, मनोज सिंह चौहान और रोली सिंह ने सभी नन्हे कलाकारों को सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन प्रदीप शुक्ला और सह-संचालक विजय गुप्ता ने किया। अंत में दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ कलाकारों का उत्साहवर्धन किया और सांस्कृतिक संध्या को अविस्मरणीय बना दिया।

Tags