एकेटीयू में इंडस्ट्री की मांग के अनुसार इंजीनियर्स तैयार करने पर होगा मंथन
संगोष्ठी में नये उभरते उद्योगों की मांग के अनुसार इंजीनियरिंग के छात्रों को तैयार करने पर विशेषज्ञ मंथन करेंगे। इंजीनियरिंग शिक्षा और उद्योगों के बीच की दूरी को कम करने पर विचार किया जाएगा। जिससे कि छात्र उद्योगों के अनुसार तैयार हो सके। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह दस बजे होगा। संगोष्ठी की अध्यक्षता माननीय कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय करेंगे,
जबकि बतौर मुख्य अतिथि आईएएस दीपक गुप्ता होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर ऑनलाइन माध्यम से एआईसीटीई के मेंबर सेक्रेटरी राजीव कुमार जुड़ेंगे। इसके अलावा पैनल डिस्कशन के साथ ही अन्य सत्र भी आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में अधिकारी, उद्योगों के सीईओ, संबद्ध संस्थानों के निदेशक, एचओडी, शिक्षक, टीपीओ सहित अन्य लोग प्रतिभाग करेंगे। अधिष्ठाता ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रो0 नीलम श्रीवास्तव के संयोजन में कार्यक्र होगा।