आलमबाग पुलिस ने नाबालिग लडकी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Alambagh police arrested the accused who seduced the minor girl and drove away the accused
Alambagh police arrested the accused who seduced the minor girl and drove away the accused
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय)। थाना आलमबाग पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 131/2024 अन्तर्गत धारा 87,137(2) बी एन एस में नामजद वाँछित अभियुक्त प्रेम पुत्र संतलाल नि० रनापुर थाना हैदरगढ जनपद बाराबंकी लखनऊ उम्र करीब 19 वर्ष को सीपीएच तिराहे थाना क्षेत्र आलमबाग लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त प्रेम उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।


अभियुक्त प्रेम पुत्र संतलाल नि० रनापुर थाना हैदरगढ जनपद बाराबंकी लखनऊ उम्र करीब 19 वर्ष के द्वारा दिनांक 20.07.2024 को बसस्टाप हैदरगढ से बहला फुसलाकर पुणे भगा ले जाना।घटना का विवरण बताते हुए पुलिस ने कहा कि  दिनांक 21.07.2024 को वादिनी मुकदमा की तहरीरी सूचना जिसमें दिनांक 20.07.2024 वादिनी की पुत्री उम्र 14 वर्ष स्कूल जाने के लिए निकली परन्तु स्कूल नही पहुँची।

वादिनी की पुत्री को प्रेम पुत्र संत लाल निवासी ग्राम रमापुर तहसील हैदरगढ़ द्वारा बहला-फुसला कर भगा ले जाने के सम्बन्ध में दिनांक 21.07.24 को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 131/2024 धारा 87/137(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। अभियुक्त प्रेम पुत्र संतलाल नि० रनापुर थाना हैदरगढ जनपद बाराबंकी लखनऊ उम्र करीब 19 वर्ष को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। नाबालिग पीडिता को दिनांक 25.07.2024 को सकुशल बरामद किया गया।

Share this story