लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए कमिश्नरेट स्तर से समस्त तैयारी पूरी:उपेन्द्र कुमार अग्रवाल
उक्त मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु गैर जनपद से कुल उ०नि०-189, मु०आ०/आ0-4772, हो०गा0-5908 व 23 कम्पनी, 01 प्लाटून केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल (सीएपीएफ) व 03 कम्पनी, 01 प्लाटून पीएसी बल प्राप्त हुआ है।
1- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु कमिश्नरेट स्तर से समस्त तैयारियों सुनिश्चित कर ली गई हैं तथा सुरक्षा व कानून-व्यवस्था के दृष्टिकोण से निम्नानुसार मतदान केन्द्र/बूधवार पुलिस/केन्द्रीय अर्द्धसैनिक/पीएसी बल का व्यवस्थापन किया गया है :-
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 34-मोहनलालगंज के कुल मतदान केन्द्र-1088 पर 'उ०नि०/उ०नि० (प्रशिक्षु)-189, मु०आ०/आ0-2807 (सशस्त्र-2176 एवं निःशस्त्र-631), हो०गा०-3032, केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल-72 सेक्शन का व्यवस्थापन किया गया है।
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 35-लखनऊ के कुल मतदान केन्द्र-456 पर उ०नि०/उ०नि० (प्रशिक्षु)-459,
मु०आ०/आ0-1997 (सशस्त्र 912 एवं निःशस्त्र-1085), हो०गा०-2587, केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल-59. 5 सेक्शन" का व्यवस्थापन किया गया है।
इस प्रकार 34 व 35 लो०स०नि०क्षेत्र के कुल मतदान केन्द्र-1544 में शांति एवं कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत "कुल उ०नि०-648, मु०आ०/आ०-4804 (सशस्त्र 3088 व निःशस्त्र 1716), हो०गा०-5619
व केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल-131.5 सेक्शन" का व्यवस्थापन किया गया है। लॉ एण्ड आर्डर ड्यूटी के अन्तर्गत डीसीपी-10, एडीसीपी 11, एसीपी-23, निरी-97, उ.नि.-596,
म.उ.नि.-03, मु.आ./आ.-2859 (सशस्त्र-1410 व निःशस्त्र-1449), हो०गा0-266 व केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बल-55.5 सेक्शन एवं पीएसी 30 सेक्शन लगाया गया है, जिसमें 224 सेक्टर मोबाइल, 46
जोनल मोबाइल, 51 वैरियर, 102 क्यू०आर०टी० सम्मिलित होंगी। इस प्रकार लॉ एण्ड आर्डर ड्यूटी व मतदान केन्द्रों पर कुल "डीसीपी 10, एडीसीपी 11, एसीपी-23,
निरी0-97, उ0नि0-1244, म० उ०नि०-03, मु०आ०/आ०-7663 (सशस्त्र 4498 व निःशस्त्र-3165), हो०गा०-5885 व केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बल-23 कम्पनी, 01 प्लाटून एवं पीएसी बल-03 कम्पन व 01 प्लाटून" का व्यवस्थापन किया गया है।
मतदान प्रक्रिया के दृष्टिगत सुगम यातायात व्यवस्था हेतु काफी संख्या में यातायात पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी है. जिससे लोगों को मतदान केन्द्र तक आवागमन में किसी प्रकार की असूविधा का सामना न करना पड़े।
आकस्मिक अग्नि घटनाओं के दृष्टिगत कमिश्नरेट में स्थापित 08 फायर स्टेशनों को समस्त अग्नि सुरक्षा उपकरणों सहित मतदान दिवस पर सतर्क रखा गया है, जिनके द्वारा आकस्मिक सूचनाओं पर त्वरित गति से घटना स्थल पर पहुँचकर स्थिति पर नियंत्रित करेंगे।
मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण वातावरण में निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराये जाने हेतु अभिसूचना तंत्र को प्रशिक्षण/ब्रीफ करके उन्हें निरन्तर क्रियाशील रहकर ऐसे प्रत्येक सूचना को संकलित करके अपक्षित कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने हेतु लगाया गया है, जिनके द्वारा मुख्यतः मतदान के दौरान लोगों के बीच शराब के वितरण, धन के वितरण, असलहों का प्रदर्शन कर किसी भी मतदाता आदि को डराया, धमकाया न जा सके तथा वोटरों को मतदान से रोकने सम्बन्धी कार्यवाही पर विशेष सतर्क दृष्टि रखेंगे व ऐसी किसी भी सूचना पर त्वरित कार्यवाही हेतु सूचना का आदान प्रदान करेंगे।
मतदान दिवस पर शराब, बीयर व अन्य मादक पदार्थों की दुकानें पूर्णतः बन्द रहेगी। सम्बन्धित थाना प्रभारी व मोबाइल निर्धारित क्षेत्र में निरन्तर भ्रमणशील रहकर चेकिंग करते रहेंगे। किसी भी दशा में वैध/अवैध मादक पदार्थों की बिक्री नहीं होने देंगे।
2- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण वातावरण में निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत दिनांकः 16.03.2024 से दिनांकः 17.05.2024 तक कमिश्नरेट लखनऊ के थानों द्वारा की कार्यवाही का विवरण निम्नवत् है :-
* कमिश्नरेट लखनऊ पुलिस द्वारा संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने वाले 179 अपराधियों के विरूद्ध गैगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत 42 अभियोग पंजीकृत कर, 133 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कारागार में निरूद्ध किया गया है।
पुलिस द्वारा 352 मनबढ़ एवं दबंग व्यक्ति के विरूद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही, 41 शातिर मनबढ़ एवं दबंग व्यक्ति के विरूद्ध उ०प्र० गुण्डा नियंत्रण अधि०-1970 के तहत गुण्डा घोषित करते हुये जिला बदर की कार्यवाही तथा 40214 व्यक्तियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करते हुये पाबन्द की कार्यवाही की गई।
अपराधियों पर अंकुश लगाते हुये 46 अभियोग पंजीकृत कर 50 अभियुक्तों के कब्जे से 49 अवैध शस्त्र व 69 अवैध कारतूस तथा 03 अभियुक्तों के कब्जे से 12 देशी अवैध बम बरामद कर, कारागार निरूद्ध किया गया।
अवैध मादक पदार्थों (स्मैक, गांजा, भांग आदि) की तस्करी पर रोक लगाते हुये तस्करी करनें वाले 18 अभियुक्त के कब्जे से 2010500/-रू0 के 156.35 कि०ग्रा० अवैध मादक पदार्थ बरामद कर मा० न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
उडन दस्ता टीम द्वारा चेकिंग के दौरान कुल 4715500/-रू० नकद व 14.986 कि०ग्रा० सफेद धातु (चांदी) व 210 ग्राम पीली धातु (सोना) जब्त की कार्यवाही की गई।
लखनऊ में मौजूद 40970 लाइसेंसी शस्त्रों में से 18163 लाइसेंसी शस्त्रों (लगभग 44.3%) को जमा कराया गया, 15 लाइसेंसी शस्त्रों को जब्त किया गया, 42 लाइसेंसी शस्त्र निरस्तीकरण हेतु रिपोर्ट प्रेषित की गई।
मा० न्यायालय द्वारा जारी गैर जमानती अधिपत्रों का तामीला करते हुए 794 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मा० न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ, निर्वाचन आयोग की मंशा एवं निर्देशों के अनुरूप लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण वातावरण में निर्विघ्न सम्पन्न कराये जाने हेतु सतत् कार्यशील एवं प्रतिबद्ध है।